d m l t full form

d m l t  full form is – diploma in medical laboratory technology

10+2 पास करने के बाद dmlt कोर्स में प्रवेश लिया जाता है जिसकी अवधि 2 वर्ष की होती है।

यह कोर्स एडवांस प्रोफेशनल लर्निंग है जिसमें मरीजों में बीमारी का टेस्ट क्लीनिक लैबोरेट्री के द्वारा किया जाता है।

m l t full form

योग्यता का निर्धारण:- 

10+2 में pcm/pcmb विषयों में कम से कम 45% मार्क्स के साथ पास की हो।

अवधि 2 वर्ष की होगी।

अन्तर्राष्ट्रीय आवेदक:-

अन्तर्राष्ट्रीय आवेदकों की योग्यता के लिए 50% न्युनतम मार्क्स निर्धारित किया गया है।

आरक्षण व्यवस्था:- इसके  अंतर्गत sc/St/obc के आरक्षण का निर्धारण प्रत्येक राज्य सरकार की नीति पर आधारित होगा।

Syllabus for government sector :- 

  • CT scan technicians
  • Laboratory technicians
  • CT scan and MRI technicians
  • Clinic manager
  • Scientist

Syllabus for private sector:- 

  • Pathology technicians
  • Anesthesia technologist
  • Operation theatre technicians
  • Anesthesia technicians
  • Dental mechanics

How to prepare for DMLT entrance exam 

  • सबसे पहले पाठ्यक्रम को समझना तथा फोक्स 10+2 लेवल के बायोलॉजी, केमिस्ट्री तथा फिजिक्स।
  • स्टडी प्लान बनाना – समय के अनुसार सभी विषयों का अध्ययन करना तथा रिविजन करना।
  • गुणवत्तापूर्ण स्टडी स्रोतों का प्रयोग – स्टडी मैटीरियल के तौर पर 10+2 text book और एग्जाम गाइड के अनुसार।
  • प्रैक्टिस हेतु प्रिवियस ईयर पेपर ।
  • हमेशा रिविजन करना स्टडी की सबसे अच्छी नीति होती है।

नोट:- d m l t full form के बारे में बताई गई जानकारी आपको कैसी लगी काॅमेंट बाॅक्स में जरूर बताएं।

धन्यवाद।

2 thoughts on “d m l t full form

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!