full form of dbs bank और इसके बारे में विस्तृत जानकारी निम्नानुसार है।
full form of dbs bank is- Development Bank of Singapore.
हिंदी भाषा में डीबीएस बैंक की फुल फॉर्म सिंगापुर विकास बैंक है।
1968 ईस्वी में सिंगापुर सरकार के द्वारा देश का औद्योगिक और आर्थिक विकास करने के उद्देश्य से डीबीएस बैंक की स्थापना की गई।
DBS बैंक में account कैसे open करें ?
इस बैंक का खाता आप अपने मोबाइल से भी खोल सकते है न ही बैंक शाखा जाने की भी जरूरत और न ही लाइन में खड़े रहने की जरूरत।
आइए प्रोसेस देखें —
1. ऑनलाइन (MOBILE से) खाता खोलने का तरीका:-
– सबसे पहले आप DBS बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट www.dbs.com पर जाकर क्लिक करें।
वेबसाइट खोलने के बाद New account पर जाना जाए।
इस पर जाने के बाद form खुल जायेगा।
आपको वह आवेदन फॉर्म भरना होगा, जिसमें आपकी व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि, सभी काॅलम भरना अनिवार्य है।
आपको अपनी पहचान और पते के तौर पर आधार कार्ड, पैन कार्ड, या अन्य कोई आइडेंटी तौर पर डाॅक्युमेंट अपलोड कर सकते हैं।
उसके बाद OTP के माध्यम से आपके मोबाइल नंबर Verify ( सत्यापित ) किया जाएगा।
सभी जानकारी सही से भरने ( fill ) और सत्यापन के बाद आपको आवेदन जमा( Submit ) कर दे।
खाता खुलने के बाद आपको ईमेल या मैसेज द्वारा जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
2. बैंक शाखा में जाकर खाता ऑपन करने की प्रक्रिया:-
आप अपनी निकटवर्ती DBS BANK की शाखा में जाकर खाता खुलवा सकते है।
आप अपने पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड ) और पते के तौर पर पानी का बिल, बिजली का बिल आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड इत्यादि साथ में लेकर नजदीकी DBS बैंक शाखा जाएं।
बैंक में आपको एक फॉर्म दिया जाएगा, जिसमें आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरनी होती हैं।
-उसके बाद उपर्युक्त दस्तावेजों के साथ आपको अपना फॉर्म जमा करना होगा फिर बैंक अधिकारी आपकी जानकारी सत्यापित करेंगा।
कुछ ही घंटों में आपका खाता खुल जाएगा, और बैंक आपको डेबिट कार्ड और अन्य आवश्यक जानकारी प्रदान करेगा।
DBS बैंक खाता किन कामों में आता है?
आप अपनी कमाई में से कुछ बचत को सुरक्षित रख सकते हैं और समय-समय पर ब्याज भी प्राप्त कर सकते हैं।
– आप इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग के जरिए अपने खातों का प्रबंधन कर सकते हैं, जैसे- पैसे ट्रांसफर करना, बिल भुगतान करना, मोबाइल रिचार्ज करना , ऑनलाइन शॉपिंग आदि।
विभिन्न प्रकार के ऋण ( Loan ) प्राप्त करने के लिए डीबीएस बैंक उपयोगी हैं जो विभिन्न प्रकार के ऋण उपलब्ध करवाती है –
Personal loan:- बिना किसी संपार्श्विक के व्यक्तिगत ऋण
House Loan :- अगर आप घर खरीदने या बनाने के लिए ऋण लेना चाहते हैं तो डीबीएस बैंक से ले सकते हैं।
Auto loan:- वाहन आदि खरीदने के लिए अगर आपको वित्तीय सहायता की आवश्यकता होती है तो आप डीबीएस बैंक से ऋण ले सकते हैं।
Student Loan:- अगर आप स्कूली शिक्षा पूर्ण करने के बाद उच्च शिक्षा के लिए अच्छे इंस्टीट्यूट में पढ़ना चाहते हैं और आपकी वित्तीय स्थिति ठीक नहीं है तो आप ऐसी स्थिति में डीबीएस बैंक से ऋण ले सकते हैं और अपने सपनों को साकार कर सकते हैं।
ये बैंक अंतरराष्ट्रीय लेन-देन और विदेशी मुद्रा विनिमय में भी मदद करती है।
इस बैंक के माध्यम से आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड जैसी सुविधाओं का भी लाभ ले सकते हैं।
यह बैंक अपने मोबाइल ऐप और वेबसाइट के माध्यम से सेवाएं प्रदान करती है जिसके द्वारा हम ऑनलाइन ट्रांजैक्शन, बैलेंस चेक, और बिल भुगतान जैसी सुविधाएं लाभ ले पाते हैं।
NEFT/RTGS/IMPS जैसे विभिन्न तरीकों से धन का हस्तांतरण किया जा सकता है।
विदेशी मुद्राओं से संबंधित सेवाएँ :-
यह बैंक विदेशों में यात्रा करने के लिए विदेशी मुद्रा की खरीद और बिक्री जैसी सुविधाओं का लाभ देती हैं।
Full form of DBS Bank के बारे में बताई गई विस्तृत जानकारी आपको कैसी लगी काॅमेंट बाॅक्स में जरूर बताएं।
धन्यवाद।