prime minister awas yojana list

prime minister awas yojana list के बारे में जानने के लिए नीचे दी गई विस्तृत जानकारी को ध्यान से पढ़े।
भारत का हर नागरिक जो प्रधानमंत्री आवास योजना में निर्धारित योग्यता के अनुसार योग्य है वो इस योजना में आवेदन कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत 17 जून 2015 को शुभ अवसर में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा की गई थी ।

prime minister awas Yojana list

प्रधानमंत्री आवास योजना की विशेषताएं:- 

1. 31 मार्च 2022 तक सभी योग्य लाभार्थियों को आवास  प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया।

2. आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों, कमजोर वर्गों, निम्न एवं मध्यम वर्गों और अन्य कमजोर वर्गों को सस्ती आवास सुविधाएं दिलाना, ताकि वे अपना आवास बना सके।

3. शहरी क्षेत्रों में झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले परिवारों को बुनियादी सुविधाओं (लाइट तथा पानी ) के साथ आवास जैसी मूलभूत सुविधाओं से जोड़ना ताकि गरीब लोग भी समाज के विकास के हिस्से से जुड़ सके।

prime minister awas yojana list के बारे में जानने के लिए निम्नलिखित चरण फॉलो करें –

पीएम आवास योजना की लिस्ट में नाम चेक करने का तरीका :-

ऑनलाइन तरीका :-

प्रधानमंत्री आवास योजना भारत के शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के लिए संचालित की जा रही है।

यह विभाग दो अलग- अलग प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट जारी करता है, जिसमें एक शहरी आबादी के लिए और दूसरी ग्रामीण आबादी के लिए।

आपका नाम PMAY लिस्ट वर्ष 2024 में है या नहीं,

यह पता करने के लिए नीचे दिए गए चरणों को फोलो करें-

सबसे पहले आप अपने मोबाइल में प्रधानमंत्री आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट Pmaymis.gov.in पर जाएं।

1. प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना लिस्ट जानने के लिए
“PMAY-U” पर क्लिक करें।
“Search Beneficiary” के ड्रॉप-डाउन मेनू से ‘Search by Name’ का विकल्प चुनें।
फिर अपने नाम के पहले 3 अक्षर कॉलम में दर्ज करें और “Show” के बटन पर दबाएं।

दबाने के बाद जल्द ही परिणाम आपको बता देगा कि किसका नाम लिस्ट में आया हुआ है।

2. प्रधानमंत्री  ग्रामीण आवास लिस्ट जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट pmaymis.gov.in पर click करने के बाद PMAY-G पर जाएं।
जब आपने आवास के लिए PMAY- G ( ग्रामीण ) के लिए आवेदन किया था, तो आवदेन स्वीकार हो जाने पर आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिला था।
उस रजिस्ट्रेशन नंबर को दर्ज करें और देखें पर क्लिक करें।

यदि आपका रजिस्ट्रेशन नंबर उस में मौजूद है, तो आप अपनी पूरी जानकारी आराम से चेक कर सकते हैं।

बिना रजिस्ट्रेशन नंबर के अपना नाम प्रधानमंत्री आवास योजना में देखने का तरीका –

सरकार की आधिकारिक वेबसाइट pmaymis.gov.in पर जाएं और PMAY-G पर जाएं।

रजिस्ट्रे्शन नंबर की बजाय “Advanced Search” पर क्लिक करें।
फॉर्म खुलेगा जिसमे मांगी गई जानकारी भर दें और “Search” पर क्लिक कर दें ।
अगर आप का नाम लिस्ट में शामिल हैं तो दिख जाएगा।

ऑफलाइन तरीके से प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट में नाम देखें –

यदि आपको ऑनलाइन वेबसाइट पर जानकारी नहीं मिलती है, तो आप अपने नजदीक के नगर निगम या पंचायत कार्यालय में जाकर पता लगा सकते है कि आपका नाम लिस्ट में है या नहीं।

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लिए पात्रता –

प्रधानमंत्री आवास योजना (gramin) के लिए पात्र वे लोग हैं जो कच्चे मकानों में रहते हैं यानि जिनके पास कोई पक्का मकान नहीं है। इसलिए गरीबी रेखा से नीचे (BPL) जीवनयापन करने वाले चाहे किसी भी वर्ग (SC/ST/OBC/EWS/general /minority etc.) के अंतर्गत आते हो फिर भी उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, उन्हें मिलेगा।

खुशी की बात यह है कि पीएम आवास योजना (शहरी) के दूसरे चरण में एक करोड़ नए घर 5 वर्ष की अवधि में बनाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं, जिन पर लगभग दो लाख करोड़ रुपये केंद्र सरकार व्यय करेगी। पीएम आवास योजना 2.0 में गांवों में दो करोड़ घर बनाए जाने का लक्ष्य रखा गया हैं। पिछले 9 सितंबर को कैबिनेट ने इस योजना को मंजूरी दी थी।

prime minister awas Yojana list के बारे में जानकारी पढ़कर आपको कैसा लगा काॅमेंट बाॅक्स बताएं।

धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!