Rajasthan reet vacancy 2025 के बारे में सब कुछ
REET full form in english language is :- Rajasthan Eligibility Examination for Teachers.
हिंदी भाषा में रीट का पूरा नाम- राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा’ हैं। जो राजस्थान में शिक्षा के क्षेत्र में कक्षा 1 से 5वीं तक बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षक बनना चाहता है उन्हें राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित रीट परीक्षा पास करनी होती है फिर वह व्यक्ति सरकारी विद्यालय में शिक्षक बन सकता है। रीट एक प्रतियोगिता परीक्षा है जो प्राइमरी शिक्षक बनने की योग्यता तय करती है।

REET 2025, रीट परीक्षा के माध्यम से राजस्थान के सभी सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति की जाती है जिसके कारण रीट परीक्षा बहुत महत्वपूर्ण हो जाती है।
Rajasthan reet vacancy 2025 से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी निम्नलिखित है –
Reet परीक्षा कुल दो (2) स्तरों पर आयोजित होती हैं जो – L 1व L 2
लेवल प्रथम (L1):– लेवल प्रथम में जो शिक्षक बनता है वो कक्षा 1 से 5वीं तक बच्चों को पढ़ाता है। अर्थात् केवल प्राथमिक के लिए होता हैं। इस स्तर से चयनित हुए अध्यापक प्राथमिक स्तर से ऊपर अच्छे से अध्यापन नहीं करा पाते है। क्योंकि उनका लेवल छोटे बच्चों को पढ़ाने का होता है।
लेवल द्वितीय (L-2):– द्वितीय लेवल इस लेवल में सलेक्ट शिक्षक कक्षा 6 से 8वीं तक के बच्चों को पढ़ाता है। अर्थात् उच्च प्राथमिक स्तर के लिए होता हैं।
इन दोनों स्तरों के पेपरों (Exam paper )के लिए परीक्षा का समय 2 घंटे 30 मिनट होगा।
पात्रता :-
REET अभ्यर्थियों के पास में डिप्लोमा (D.El.Ed /BSTC) या स्नातक (Graduation) डिग्री + B.Ed की डिग्री होना अनिवार्य है। वो डिग्री चाहे किसी भी विषय में प्राप्त की हो।
नोट:- BSTC full form is- Basic School Teaching Course.
BSTC का कॉर्स 12वीं के बाद किया जाता है और उसमें लगभग 2 वर्ष का समय लगता है।
कॉर्स करने का उद्देश्य :- कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों को पढ़ाने के लिए प्रशिक्षण (Training) दिया जाता है।
कॉर्स में प्रवेश के लिए सबसे पहले BSTC परीक्षा जैसी राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा को पास करना होता हैं।
नोट:- B.Ed (Bachelor of Education)
कॉर्स पूर्ण की अवधि 2 वर्ष की ही होती है।
कॉर्स को करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री (BA, BSc, BCom) का होना आवश्यक हैं।
कॉर्स का उद्देश्य :- व्यक्ति के शिक्षण करियर के लिए तैयारी, जिसमें शैक्षणिक विधियाँ, मनोविज्ञान और शिक्षण तकनीक सभी शामिल होते हैं।
कॉर्स प्रवेश के लिए पहले एक प्रवेश परीक्षा देने की आवश्यकता होती है जिसे PTET (प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट) कहते है।
इन दोनों पाठ्यक्रमों के माध्यम से शिक्षकों को आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाता है।
इस संबंध में और अधिक जानकारी के लिए, आप राज्य के शिक्षा विभाग से संबंधित ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं।
इसमें सामान्य उम्मीदवारों के लिए कम से कम 60% अंक हासिल करना अनिवार्य हैं जबकि SC/ST के लिए 36% अंक आवश्यक हैं।
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।
BSER की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
आवेदन शुल्क – लेवल प्रथम (L1) के लिए :- ₹550 रुपए रखे गए हैं।
स्तर 2 (L-2) के लिए – लेवल द्वितीय के नए आवेदकों के लिए ₹550 और पिछले आवेदकों के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा है।
उम्मीदवारों को फीस संबधी अधिक स्पष्ट जानकारी के लिए समय समय पर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर विजिट करके देख सकते हैं।
यहां से आप परीक्षा के आवेदन सम्बन्धी जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।
REET (राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा) 2025 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 दिसंबर 2024 से शुरू होगी
इसकी आधिकारिक (Official) अधिसूचना लगभग 25 नवंबर 2024 को जारी जाने की संभावना है यह परीक्षा नए साल की शुभकामनाओं के फरवरी 2025 में आयोजित होने की उम्मीद है।
Reet तथा अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित सही एवं स्पष्ट जानकारी सबसे पहले प्राप्त करने के लिए हमारे ट्विटर हैंडल @_Edu_Quiz को फॉलो करें और समय समय पर विजिट करते रहें।।
Reet 2025 की परीक्षा में शामिल होने वाले सभी भावी अभ्यर्थियों को बहुत-बहुत बधाईयां और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं ।