tina dabi ias

tina dabi ias भारत देश की सबसे लोकप्रिय आईएएस अफसरों में से एक मानी जाती है वर्ष 2015 में आयोजित हुई यूपीएससी परीक्षा में टॉप करने के बाद वह हमेशा के लिए चर्चा में रहने लगी है। आईएएस टीना डाबी ने वर्ष 2015 में हुई यूपीएससी परीक्षा में टॉप किया था जो उनकी पूरे भारत में फर्स्ट रैंक थी। स्कूल और कॉलेज में भी वह टॉपर रही है। उनके परिवार के सभी सदस्य सरकारी अफसर है । डाबी जी 22 साल की उम्र में फर्स्ट रैंक हासिल कर युवाओं की बहुत बड़ी प्रेरणा स्त्रोत बन गई।

tina dabi ias

डाबी जी हमेशा छात्रों से यही कहा करते हैं कि जो काम करने का आपका मन है उस कार्य के लिए टूट पड़िए, वो अवश्य पूरा होगा ।

आईएएस टीना डाबी का जीवन परिचय :-

पूरा नाम -टीना डाबी ।

जन्म – मध्य प्रदेश के राजधानी क्षेत्र भोपाल में 9 नवम्बर 1993 को हुआ।

जाति- अनुसूचित जाति (SC) वर्ग में डाबी जाति ।

वर्तमान आयु- 31 वर्ष ।

शिक्षा विषय – (पोलिटिकल साइंस)

– कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मेरी स्कूल, न्यू दिल्ली ( भारत ) में इन्होंने स्कूली शिक्षा पूर्ण की।

– लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वूमेन कॉलेज, न्यू दिल्ली से कॉलेज शिक्षा पूरी की।

राशि- वृष

पेशा- IAS अधिकारी 2016 बैच

पहला पति- अतहर आमिर खान (ias) (2018-2021)

पहली शादी-  तारिख 20 मार्च 2018 (कोर्ट मैरिज)

दूसरा पति-  प्रदीप गंवाडे ( जो वर्तमान में जालौर, राजस्थान में कलेक्टर के पद पर कार्यरत है।)

दूसरी शादी – तारिख अप्रैल 2022

धर्म – टीना डाबी जी हिन्दू धर्म के पक्ष में हैं इसी के कारण पहले पति से तलाक लेनी पड़ी थीं।

टीना डाबी जी के पिता जी का नाम जसवंत सिंह डाबी है जो BSNL कंपनी में  महाप्रबंधक पद पर कार्यरत है तथा उनकी माता हिमानी डाबी पूर्व भारतीय इंजीनियरिंग सेवा अधिकारी के पद पर कार्य कर रही है। उनकी एक बहन का नाम रिया डाबी है जो उनसे उम्र में छोटी है और वो भी आईएएस अधिकारी है।

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित सही, स्पष्ट एवम् पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे ट्विटर हैंडल @_Edu_Quiz को अवश्य फ़ॉलो करें, समय – समय पर विजिट करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें।

बाड़मेर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए कलेक्टर टीना डाबी द्वारा ‘नवो बाड़मेर अभियान’ चलाया जा रहा है।

आईएएस टीना डाबी ने बाड़मेर जिले की कलेक्टर बनने के बाद जिले की तस्वीर स्वच्छता के आधार पर बदलने की पहल शुरू की है। इसलिए उनके द्वारा इस लक्ष्य की प्राप्ति हेतु नवो बाड़मेर यानी नया बाड़मेर अभियान चलाया जा रहा है  इसके पहले चरण में बाड़मेर शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के महा सफाई अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत आगामी गांधी जयंती तक बाड़मेर शहर को साफ सुथरा बनाने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें आमजन की भागीदारी के साथ शहर की सड़कों और गलियों को कचरा और गंदगी मुक्त बनाना हैं।

इसलिए कलेक्टर महोदय टीना डाबी जी अपने अधिकारियों की टीम के साथ साफ सफाई के लिए आगे आए और सभी शहर वासियों से आह्वान करते हुए सफाई अभियान को दिशा दी।

डाबी जी ने दुकानदारों से कहा कि अपनी दुकान के आगे की सफाई का पूरा जिम्मा दुकानदार स्वयं का होगा अगर किसी की दुकान के आगे गंदगी पाई जाती है तो उन पर जुर्माना लगाया जा सकता है।

अगर हर दुकानदार अपना काम जिम्मेदारी पूर्वक करेंगे या नहीं साफ सफाई का पूरा ख्याल रखेंगे तो इधर-उधर गंदगी फैलने का कोई अन्य रास्ता ही नहीं है।

फल फ्रूट विक्रेता ठेले वालों को भी कहा गया कि आपका भी कर्तव्य बनता है कि जिस भी ग्राहक को आप जो कुछ भी देते हैं और वे आपके पास खड़े होकर उन्हें खाते हैं तो उन्हें कहें कि आप इनके छिलके तथा अन्य अपशिष्ट कचरा पात्र में ही डालें और इधर-उधर ना फेंके।

नगर निगम के अधिकारियों को भी बतलाया की घरों से निकलने वाले गंदे पानी की नालियों को भी समय-समय पर साफ किया जाएं ताकि आराम से पानी शहर से बाहर निकल जाए।

इसी के साथ शहर वासियों को भी कहा गया कि अगर कहीं भी किसी नाली को आप लीकेज होते हुए देखते हैं तो तुरंत नगर निगम को सूचना दे अगर नगर निगम के अधिकारी समय पर उसे दुरुस्त नहीं करवाते हैं तो इसकी सूचना हमें प्रदान करें।

आईएएस टीना डाबी का कहना है कि शहरवासी जब तक सफाई को अपनी आदत नहीं बना लेते तब तक किसी तरह बदलाव संभव नहीं हो सकता, हमारा प्रयास हैं। 90 दिनों तक लगातार आमजन की भागीदारी के साथ इस तरह के अभियान निरंतर जारी रखें जायेंगे। किसी भी काम की आदत बनने में ज्यादा से ज्यादा 90 दिन का समय लगता हैं। इसलिए जब साफ सफाई आदत बन जाएगी। तब शहर की तस्वीर अपने आप बदल जाएगी। ऐसे में हमारा प्रयास हैं कि बाड़मेर वासी अपनी जिम्मेदारी समझें और ये शहर हमारा घर है और घर को साफ सुथरा और स्वच्छ बनाने में शर्म किस बात की।

स्वच्छता मानव का धर्म है।

अस्वच्छता रोगों को बुलावा देती हैं।

ऊपर बताई गई टीना डाबी के बारे विस्तृत जानकारी आपको कैसी लगी काॅमेंट बाॅक्स में जरूर बताएं।

धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!