what is full form of ias

what is full form of ias and we will tell you more about ias full form in english and hindi both languages and we provide sappred information about it. 

IAS full form in english:- indian administrative service.

IAS full form in hindi:- भारतीय प्रशासनिक सेवा 

IAS भारत की सबसे प्रतिष्ठित और सर्वश्रेष्ठ नौकरी मानी जाती है और जिसमें समाज सेवा करने का अवसर और समाज में सम्मान पाने का सबसे ज्यादा मौका मिलता है। जो‌ व्यक्ति समाज सेवा करना चाहते है और समाज में इज्जत प्राप्त करना चाहते है उनके लिए इस प्रकार का एग्जाम पास कर अधिकारी बनना एक अहम लक्ष्य बन जाता है।

what is full form of ias
what is full form of ias

अन्य सुविधाएं :- 

IAS अफसर को अच्छी गाड़ी :- सिविल सेवा के अधिकारी को भारत सरकार द्वारा लक्षचरी गाड़ी दी जाती है।

रहने के लिए अच्छा घर :- भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी जिस भी पोस्ट पर है उसे उस जिले में अच्छा घर दिया जाता है। जो पूरी तरह नि:शुल्क होता है।

सुरक्षा गार्ड :- भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी बहुत महत्वपूर्ण होते हैं तथा उनके पास राजस्व , कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकार और दंड देने की शक्ति भी होती है और जो लोग उनके आदेश का पालन नहीं करते हैं उन्हें वह दंड देते है।

कार्य करने के लिए क्लर्क :- अच्छी तनख्वाह और साथ ही साथ खाने बनाने और घर में काम करने के लिए नौकर भी उन्हें मिलते हैं। ताकि उन्हें कार्य करते करते थकावट महसूस न हो और अपनी जिम्मेदारी सावधानीपूर्वक निभाता है। इस प्रकार एक आईएएस अधिकारी को महत्वपूर्ण सुविधाएं मिलती है।

IAS ki permosion :- एक आईएएस अधिकारी अपनी सेवा की शुरुआत एसडीएम पोस्ट से करता हैं लेकिन उनका प्रमोशन होते-होते वह कलेक्टर, संभागीय आयुक्त, भारत के किसी राज्य के मंत्रालय में कमिश्नर, ज्वाइंट सेक्रेटरी, एडिशन सेक्रेटरी, सीफ सेक्रेटरी, तथा मुख्यमंत्री का सचिव बन सकता है जो राज्य का मुख्य सचिव कहलाता है। अगर वो भारत सरकार के मंत्रालय में पोस्टेड होते हैं तो उसी प्रकार भारत सरकार के मंत्रालयों में विभिन्न पदों पर नियुक्ति मिलती है और अंत में प्रधानमंत्री का सचिव बन जाते हैं जो पूरे भारत का मुख्य सचिव होता है। भारत के मंत्रियों में तालमेल बनाता है।

आईएएस बनने की योग्यता :- भारत में केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई भी महाविद्यालय जिससे स्नातक (ग्रेजुएट) पास होने अनिवार्य है तथा ग्रेजुएट चाहे किसी भी वर्ग (कला, विज्ञान और वाणिज्य) में की हो इस संबंध में कोई विशेष नियम नहीं है। इसके अलावा कोई विशेष योग्यता आईएएस बनने के लिए अनिवार्य नहीं है।

आईएएस परीक्षा पास करने पर :- आईएएस परीक्षा पास करने के बाद दो साल तक ट्रेनिंग होती है और फिर उस केंडिडेट को शुरुआती में एसडीएम पोस्ट दी जाती है और दो साल ट्रेनिंग के दौहरान सम्पूर्ण भारत में भ्रमण करवाया जाता है और विभिन्न कार्यालयों में प्रैक्टिकल कार्यो का अनुभव करवाया जाता है। जिससे केंडिडेट को व्यवहारिक ज्ञान का अनुभव होता है ताकि वह प्रशासनिक कार्यों को बेहतर और सुरक्षित ढंग से कर पाए।

दोस्तों, ऊपर बताई गई जानकारी आपको कैसी लगी काॅमेंट बाॅक्स में जरूर बताएं।

धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!